जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

पं.जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में मनाया गया लाइब्रेरियन दिवस

जांजगीर चांपा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में लाइब्रेरियन दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती और पद्म डाक्टर शियालीरामामृत रंगनाथन के तैल्य चित्र पर महाविद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल, उप-प्राचार्य सिंपल रजक ने धूप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की बुनियाद रखी गई।

कार्यक्रम के उद्घोषिका व लाइब्रेरियन रजनी साहू के द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई। तत्पश्चात डायरेक्टर मैम का पुष्प गुच्छ व बुके के साथ बच्चों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर अन्नपूर्णा बंसल ने लाइब्रेरियन दिवस के महत्व इतिहास व प्रमुख बिंदुओं के बारे में बच्चों को जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही आपने कहा हमारे जीवन में लाइब्रेरी और पुस्तक का अटूट संबंध है, जो भी छात्र लाइब्रेरी से जुड़ाव रखता है। उसका जीवन ज्ञान से परिपूर्ण हो जाता है। संबोधन के कड़ी में उप-प्राचार्य सिंपल रजक ने भी बच्चों को संबोधित किया और रोज ही पुस्तक पढ़ने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक धनेश्वरी कुर्रे ने बच्चों को खूब आगे बढ़ने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रंथपाल रजनी साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक तेरस दिनकर ,सतीश महंत,राजनंदनी,प्रगति ,मनोज बंजारे,छात्र रूपेश साहू ,आदित्य, प्रकाश पांडे ,रजनी, नवेल पंकज, युवराज, केसर, मेघा इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

पं.जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में मनाया गया लाइब्रेरियन दिवस चौथा स्तंभ || Console Corptech