छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

जवाहर बाल मंच के माध्यम से आने वाली पीढ़ी संस्कारित होगीः राजेश्री महंत

रायपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। जवाहर बाल मंच के बैनर तले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रायपुर में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश्री महंत रामसुंदर दास उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी हरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेश्री महन्त ने कहा कि – जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री हरि केरल से चलकर हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। यह पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अनेक राज्यों में जा-जाकर इस मंच के माध्यम से अच्छे संस्कार का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हमारे सनातन संस्कृति के शंकराचार्य ने भी केरल से चलकर पूरे राष्ट्र का भ्रमण करते हुए भारतवर्ष के चार स्थानों पर चार पीठों की स्थापना करके भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाया। उन्हें आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि आप सब इस मंच के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में अच्छे संस्कारों को आगे बढ़ने का कार्य पूरा करेंगे। राष्ट्रीय संयोजक श्री हरि ने इस अवसर पर कहा कि जवाहर मंच एक अच्छे संस्कार की शुरुआत है। हमने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित देश के अनेक राज्यों में इसे प्रारंभ किया है। हम केवल कांग्रेस पार्टी के लिए ही कार्य नहींं कर रहे हैं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के अनेक स्थानों पर मोहब्बत की दुकान स्थापित करेंगे। जहां आवश्यकतामंद बच्चों को निःशुल्क भोजन और दूध जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुएं प्रदान किए जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शैलेश नितिन त्रिवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि -बच्चों का मन बहुत ही सेन्सिटिव होता है। हम और आप प्रौढ़ लोग बहुत सी बातों का अनुभव अपने जीवन में कर चुके होते हैं, लेकिन बच्चे बहुत गंभीरता पूर्वक सीखते रहते हैं। समाज में नफरत फैलाना बहुत आसान होता है। लोगों को गलत रास्ते पर चलना सिखाना भी बहुत आसान होता है, लेकिन कठिन कार्य है किसी व्यक्ति को सुसंस्कृत बनाना। आप सब इस कार्य को कर रहे हैं बधाई के पात्र हैं।