छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पीथमपुर के बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में सावन सोमवार के दिन होगी विशेष पूजा अर्चना, शिवभक्त करेंगे मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण

जांजगीर चांपा। बाबा कलेश्वर नाथ की नगरी पीथमपुर में हर सावन सोमवार को सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगने लगती है। सावन सोमवार को शुभ मुहूर्त में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना की इस बार भी की जाएगी। इस बार सोमवार को बोलबम कांवड़िया समिति हथनेवरा के बैनर तले बाबा कलेश्वर नाथ की नगरी पीथमपुर के मंदिर परिसर में खिचड़ी सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

पीथमपुर के बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में सावन सोमवार के दिन होगी विशेष पूजा अर्चना, शिवभक्त करेंगे मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण चौथा स्तंभ || Console Corptech

सावन के महीने में वैसे हर रोज यहां शिव भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं, लेकिन हर सोमवार को यहां शिव भक्तों की अपार भीड़ रहती है। सावन सोमवार के मौके पर सुबह से ही यहां भक्त पहुंचने लगते हैं। हसदेव नदी में स्नान करने के बाद जल लेकर शिवजी का जलाभिषेक भी किया जाता है। बता दें कि भगवा वस्त्र पहने शिवभक्तों का जत्था जांजगीर, चांपा, अफरीद, कमरीद, सारागांव, सिवनी, आसपास के क्षेत्र के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

पीथमपुर के बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में सावन सोमवार के दिन होगी विशेष पूजा अर्चना, शिवभक्त करेंगे मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण चौथा स्तंभ || Console Corptech

इस संबंध में समाजसेवी और शिव भक्त दुष्यंत सिंह चंदेल ने बताया कि सावन सोमवार के मौके पर बोलबम कांवड़िया समिति हथनेवरा द्वारा बाबा कलेश्वर नाथ की नगरी पीथमपुर के मंदिर परिसर में खिचड़ी सहित अन्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरण संबंधी पूरी तरह से तैयारियां पूरी कर ली है। इस अवसर पर कल 13 अगस्त को दुष्यंत सिंह के साथ उनके समिति के सदस्य मंदिर में प्रसाद वितरण करेंगे।