सक्ती। करीब डेढ़ किलो गांजे की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब डेढ़ किलो गांजा और बिना नंबर की एक्टिवा बाइक बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में गांजे की तस्करी हो रही है। खबर पाते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और ग्राम पोता नहर पुल के पास नाकाबंदी कर आरोपी का इंतजार होने लगा। इसी दौरान मालखरौदा थाना क्षेत्र के परसी गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिदार 1 किलो 350 किलोग्राम लेकर बिना नंबर के एक्टिवा में वहां से गुजरने लगा। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एक्टिवा और गांजा के साथ आरोपी को धरदबोचा।