रायपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनावी मोड में प्रवेश करती नजर आ रही है। कुमारी शैलजा के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ध्वजारोहण कर रहे कैबिनेट मंत्रियों को तुरंत रायपुर बुलाया गया है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेंद्रगढ़ से हेलीकॉप्टर लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेने पेंड्रा पहुंचे, जहां से दोनों नेता रायपुर के लिए रवाना हो गए।
INDIA गठबंधन बनने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस विभिन्न पार्टियों के साथ गठबंधन बनाए हुए है। वहीं, छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने के लिए कमर कर चुकी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के छत्तीसगढ़ पहुंचने के साथ चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी 90 विधानसभा में संभावित उम्मीदवारों के साथ-साथ चुनाव लड़ने के लिए घोषणा पत्र एवं अन्य विषयों पर चुनाव समिति मशवरा कर निर्णय ले सकती है। इस बैठक में कांग्रेस संगठन की पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल होंगे, जिसके लिए पेंड्रा में ध्वजारोहण करने पहुंचे राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेने मनेंद्रगढ़ से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उन्होंने कहा कि यही मीटिंग फैसला करेगी कि किसे टिकट मिलना है और किसे नहीं मिलना है। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चुनाव समिति की बैठक में होना है, जो आज रात 9:00 बजे कुमारी शैलजा के साथ संपन्न होगी।