क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर

BREAKING NEWS : 30 मवेशियों से भरे ट्रक को मस्तूरी के गो सेवकों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, गौ तस्करी की जताई जा रही संभावना, जानिए कहा से ले जा रहे थे मवेशी

मस्तूरी। क्षेत्र में लगातार गौ तस्करी होने का मामला जानकारी में आ रहा था, जिसको संज्ञान में लेते हुए बीती रात 4 बजे विश्व हिंदू परिषद मस्तूरी के सक्रिय सदस्य गौ सेवा संगठन बिलासपुर, बजरंग दल मस्तूरी और मस्तूरी युवा कांग्रेस के लोगों ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर रात में जहां-जहां गौ तस्करी होने की संभावना होती थी, वहां अपने-अपने लोगों को लगा कर ताक में थे।

BREAKING NEWS : 30 मवेशियों से भरे ट्रक को मस्तूरी के गो सेवकों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, गौ तस्करी की जताई जा रही संभावना, जानिए कहा से ले जा रहे थे मवेशी चौथा स्तंभ || Console Corptech

इसी बीच मस्तूरी क्षेत्र के पाराघाट राशि पावर प्लांट स्थित लीलागर नदी के तट पर जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत अकलतरा ब्लाक के कोटमीसोनार में 30 मवेशियों को ट्रक में भरकर नदी से पुल क्रास कर ही रहे थे कि राशि पावर प्लांट के पास घेराबंदी करते हुए विश्व हिंदू परिषद मस्तूरी के सक्रिय सदस्य, गौ सेवा संगठन बिलासपुर, बजरंग दल मस्तूरी और मस्तूरी युवा कांग्रेस के लोगों के ने मवेशियों से भरे ट्रक क्रमांक CG06Y2184 को पकड़ लिया।

BREAKING NEWS : 30 मवेशियों से भरे ट्रक को मस्तूरी के गो सेवकों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, गौ तस्करी की जताई जा रही संभावना, जानिए कहा से ले जा रहे थे मवेशी चौथा स्तंभ || Console Corptech

लोगों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए ट्रक चालक और उसमें उपस्थित कुछ लोग गाड़ी को छोड़ भाग निकले। तभी सुबह 4 बजे तत्काल मस्तूरी पुलिस के डायल 112 को बुलाया गया और सारी जानकारी दी गई। मौके पर मस्तूरी पुलिस की टीम पहुंची और मवेशी से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वेद परसदा के मॉडल गौठान में मवेशियों को पंचायत के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में उन्हें सुपुर्दनामा कर छोड़ा गया, जिसमें दो गाय घायल नजर आई और 28 सही सलामत हैं। पशु विभाग के टीम मुलाइजा कर घायल गायों का इलाज किया। मस्तूरी पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

BREAKING NEWS : 30 मवेशियों से भरे ट्रक को मस्तूरी के गो सेवकों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, गौ तस्करी की जताई जा रही संभावना, जानिए कहा से ले जा रहे थे मवेशी चौथा स्तंभ || Console Corptech