छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुरराजनीतिरायपुर

जांजगीर में कांग्रेसजनों ने किया जोरदार हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेसी, कुमारी शैलजा, डॉ. महंत और मंत्री जय सिंह की मौजूदगी में हुआ पूरा वाक्या

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कांग्रेसजनों की गुटबाजी झुमाझटकी तक पहुंच गई। बैठक के बाहर किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यहां तक मीडिया को भी कव्हरेज करने से रोकने की कोशिश की गई, जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ। आखिरकार पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि जांजगीर के सर्किट हाउस में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत की उपस्थिति में बैठक चल रही थी। तभी शाम को कांग्रेसियों के बीच किसी बात को लेकर अचानक कहासुनी हुई और बैठक के बाहर सर्किट हाउस परिसर में जोरदार हंगामा हो गया। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ लोग आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं, किसी बात को लेकर आपस में धक्का-मुक्की भी होने लगी। जब प्रदेश प्रभारी तक ये बात पहुंची तो वरिष्ठ कांग्रेसियों ने किसी तरह मामले को संभाला। वहीं हंगामे का कवरेज कर रहे मीडिया के लोगों से भी कांग्रेसियों ने हुज्जतबाजी किया। न्यूज कवरेज करने से रोकने की कोशिश की गई। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया।

जांजगीर में कांग्रेसजनों ने किया जोरदार हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेसी, कुमारी शैलजा, डॉ. महंत और मंत्री जय सिंह की मौजूदगी में हुआ पूरा वाक्या चौथा स्तंभ || Console Corptech
हंगामा करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

नाराज दिखी प्रदेश प्रभारी शैलजा
इस तरह कार्यकर्ताओं के अनुशासनहीनता से नाराज छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी तरह की शक्ति प्रदर्शन ना करे।ं न हीं नारेबाजी करें। इस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अति उत्साह व वरिष्ठ कांग्रेसियों की तौहीन से साफ जाहिर है कि कांग्रेसियों में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं बच गई है। सारा घटनाक्रम उस समय हुआ, जब प्रभारी ने अकलतरा विधानसभा क्षेत्र की चर्चा के लिए कार्यकर्ताओं को अंदर बुलाने के लिए निर्देश दिया। दृबड़ी संख्या में सर्किट हाउस में कांग्रेसी सुबह से आज डटे रहे। जांजगीर लोकसभा के 8 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बैठक लेकर चर्चा की जा रही थी, तभी कुछ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की यह करतूत सामने आई। कुछेक कार्यकर्ताओं की ये करमूत कांग्रेस पार्टी को जिले में बदनाम कर दिया। अब यह बात मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचेगी।