छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नवागढ़ ब्लाक के दिव्यांग बच्चों को इंजी. रवि पाण्डेय ने किया सहायक उपकरणों का वितरण…

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ विकासखंड के विभिन्न गांवों के दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा देने के साथ ही उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए हर क्षेत्र में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने सदर स्कूल जांजगीर स्थित रिसोर्स रूम में 9 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि इंजी. रवि पाण्डेय सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे।

सहायक उपकरणों को समग्र शिक्षा एपीसी दिनेश सोनवान, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, बीआरपी सुश्री अंजू मिश्रा सहित पालकों के मौजूदगी में दिव्यांग मयंक सूर्यवंशी को रोलेटर, शारदा सूर्यवंशी को ट्रायसायकल, भवानी प्रसाद को ट्रायसायकल, जानकी कौशले को श्रवण यंत्र, रीति यादव को व्हील चेयर, अंशु यादव को व्हील चेयर, गुनगुन यादव को व्हील चेयर, नीरज कहरा को मोबाईल, अनिकेत को ब्लाइंड किट, चश्मा व मोबाईल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. रवि पाण्डेय ने कहा कि इस पहल से बौद्धिक दिव्यांग, दृष्टिहीन, मूकबधिर बच्चों को समाज की हर गतिविधि में जुड़ने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के सुखद भविष्य की मंगल कामना की। इस संबंध में बीआरसीसी समग्र शिक्षा नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर ने बताया कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए बच्चों के दिव्यांगता के अनुरूप निःशुल्क सहायक उपकरणों का आज वितरण किया गया है। एपीसी दिनेश सोनवान ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को आज सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करना है। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों सहित पालकगण परसराम सूर्यवंशी, सीताराम रायसागर, नीलकंठ कौशले, लाला यादव, जय यादव, लक्ष्मीनारायण, प्राथमिक व पूर्व माध्य.शाला सदर के शिक्षकगण, सफाईकर्मी सूरज आदि उपस्थित रहे।

नवागढ़ ब्लाक के दिव्यांग बच्चों को इंजी. रवि पाण्डेय ने किया सहायक उपकरणों का वितरण... चौथा स्तंभ || Console Corptech
दिव्यांगों को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रायसाइकिल वितरण करते।