07 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात, सारागांव पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांजगीर-चांपा। जिले में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पूरा मामला सारागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
सात वर्षीय बालिका खौफ के साए में घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को जो बात बताई, उसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गया। अफरीद गांव के 26 वर्षीय दीपक सूर्यवंशी ने बालिका को बहला फुसलाकर सुनसान जगह में ले गया और उसकी आबरू तार तार कर दी। मामले की रिपोर्ट सारागांव थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने यह खबर मिलते ही पुलिस ने धारा 376 क ख, 377एवं 4 पोस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर सारागांव पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।