स्वामी विवेकानंद उद्यान में प्रतिदिन राष्ट्रगान को एक साल पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा। अक्सर शिक्षण संस्थान व प्रशासनिक स्तर पर निरंतर राष्ट्रगान गाया जाता है, लेकिन चांपा के विवेकानंद उद्यान में भी प्रतिदिन राष्ट्रगान गाने की शुरूआत साल भर पहले हुई थी। देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए एक साल पहले चांपा के स्वामी विवेकानंद उद्यान में शहर के रूपनारायण यादव और हरि विश्वकर्मा ने प्रतिदिन राष्ट्रगान की शुरू आत की। राष्ट्रगान की अच्छी पहल होने के कारण धीरे धीरे लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं। इस पहल को एक साल पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद उद्यान आए सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
बता दें कि स्वामी विवेकानंद उद्यान चांपा में रूप नारायण यादव व हरि प्रसाद विश्वकर्मा के बाद रामकिशन देवांगन, ठाकुर देवांगन, राजेन्द्र जायसवाल, श्री बसंत, श्री जायसवाल, श्री मोदी जी, श्री सिंह अनवरत एक साल से प्रतिदिन राष्ट्रगान करते आ रहे हैं। एक साल पूर्ण होने पर उसकी यादव में उद्यान आए सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इस दौरान तिरंगा के समक्ष फूल माला अर्पण करते हुए उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। शिक्षक राजेंद्र जायसवाल ने राष्ट्रगान प्रारंभ करने वाले रूपनारायण यादव और हरि विश्वकर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गर्व की बात है अनवरत राष्ट्रगान करना। हर परिस्थितियों में चाहे होली हो दिवाली, कोरोनाकाल में भी जब उद्यान 4 दिन बंद था तो भी प्रतिदिन राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान भानू विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा, धनीराम वाद्यक, दीवान नोटरी, श्रीमती कामनी जायसवाल, श्रीमती पुष्पा देवांगन, श्रीमती शांति देवांगन, मॉर्निंग वॉक समिति के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने तथा आभार प्रदर्शन रूप नारायण यादव ने किया।