छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

POLITICAL NEWS: संदीप यादव बने पामगढ़ के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन प्रभारी

POLITICAL NEWS: संदीप यादव बने पामगढ़ के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन प्रभारी चौथा स्तंभ || Console Corptech
कांग्रेस नेता संदीप यादव।

जांजगीर-चांपा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक को पामगढ़ का एलडीएम नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची जारी कर जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ रिजर्व सीट पर लीडर डेवलपमेंट मिशन में तागा (अकलतरा) निवासी संदीप यादव की नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से उन्हें जो दायित्व मिला है, उसे पूरी निष्ठा, कर्मठता से निभाउंगा। उन्होंने इस दायित्व के लिए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। इस नियुक्ति से कांग्रेसजनों व समर्थकों में खुशी की लहर है।