छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के स्वामी आत्मानंद स्कूल की 36 छात्राओं को वितरित की गई सरस्वती साइकिल, साइकिल पाकर छात्राओं की चेहरे पर आई मुस्कान

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल के तहत आज चांपा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं अंग्रेजी माध्यम के 15 एवं हिंदी माध्यम के 21 छात्राओं सहित कुल 36 छात्राओं को साइकिल का वितरण जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं जनभागीदारी के उपाध्यक्ष एवं वार्ड प्रमुख श्रीमती अंजलि देवांगन के हाथों किया गया।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा कि शासन द्वारा छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराया जाना अत्यंत सराहनीय है। साइकिल प्रदाय करने से छात्राओं को आगे कक्षा की नियमित पढ़ाई जारी रखने के लिए विघालय आने-जाने में सुविधा होगी। इससे छात्राएं बिना कोई परेशानी के विद्यालय में समय पर उपस्थित होकर मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाएं संचालित है, जिसमें सरस्वती साइकिल योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना की तरह शासन की अत्यंत प्रभावी एवं महत्वाकांक्षी योजना है। जो कक्षा 9वीं के गरीब वर्ग की छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अत्यंत सहायक है। जनभागीदारी समिति की उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मां सरस्वती के नाम से कक्षा नवमीं के आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए साइकिल वितरण की योजना चलाई जा रही है, जो कि बहुत ही उत्कृष्ट योजना है। इससे छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। संस्था प्रमुख निखिल मसीह ने साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं का बधाई देते हुए उनका नियमित विद्यालय आने के लिए उत्साहवर्धन किया। प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ व्याख्याता भास्कर शर्मा, रामचन्द्र राठौर, सरस्वती साइकिल योजना के प्रभारी श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती सीमा राठौर, श्रीमती रीतू सिंह, श्रीमती वर्षा तिवारी, कु. प्रतिभा जांगड़े, उमाशंकर चतुर्वेदी, मनोज बघेल, अविनाश राठौर, सत्यम साहू, संतोष यादव, विजय यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

चांपा के स्वामी आत्मानंद स्कूल की 36 छात्राओं को वितरित की गई सरस्वती साइकिल, साइकिल पाकर छात्राओं की चेहरे पर आई मुस्कान चौथा स्तंभ || Console Corptech
छात्राओं को साइकिल वितरण करते अतिथि।