छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
चांपा से पीथमपुर तक निकली विशाल कांवर यात्रा, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर किया यात्रा को रवाना

चांपा। विशाल कांवर यात्रा सेवा समिति के बैनर तले पीथमपुर तक विशाल कांवर यात्रा निकाली गई। सावन सोमवार को चांपा के लच्छीबंध तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने वार्ड नंबर एक की पार्षद श्रीमती गुलापा देवांगन व कांवर यात्रियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर यात्रा को पीथमपुर के लिए रवाना किया। इधर, पदयात्रा करते हुए यात्री कांवर लेकर बोल बम के नारे लगाते हुए महाकलेश्वर नाथ धाम पीथमपुर पहुंचे। जहां भगवान महाकलेश्वर नाथ का कांवर से लाए जल से अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कांवर यात्रा में समिति के सदस्य राधेश्याम धकाते, रवि देवांगन, सूरज सिदार, शिव सेवा महिला समिति के सदस्यगण व नगरवासी शामिल रहे।