छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर
POLITICAL NEWS: टिंकू मेमन को प्रदेश कांग्रेस सचिव की मिली नई जिम्मेदारी, कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
जांजगीर चांपा। युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन को प्रदेश कांग्रेस में सचिव की एक और नई जिम्मेदारी मिली है। बता दें टिंकू मेमन पहले युवा कांग्रेस और अब कांग्रेस की सेवा करते हुए भाजपा शासन में कई उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके चलते आज भी खासकर युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सामान्य सचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश सचिवों की सूची जारी की है। टिंकू मेमन के कहना है कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए सदैव पार्टी की मजबूती के लिए तत्पर रहेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।