छत्तीसगढ़खरसियाखेलकूद

नपा परिषद् खरसिया के तत्वावधान में नगरीय कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 नपा अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खरसिया। नगरपालिका परिषद खरसिया के तत्वावधान में ‘नगरीय कलस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24’ का आयोजन 24 अगस्त गुरुवार को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मैदान, खरसिया में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, समस्त पार्षदगण-एल्डरमैन, नगरपालिका सीएमओ सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधा सुनील शर्मा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 100 मीटर दौड़, लगड़ी दौड़, लंबी कूद, भौंरा, बांटी, पिट्टूल, सखली, गेड़ी, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, रस्सा कशी, बिल्लस आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें खरसिया, किरोड़ीमल, पुसौर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा के छात्र-छात्राएं, पुरुष और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा की “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। इसी कड़ी में आज नगरपालिका परिषद् खरसिया द्वारा नगरीय कलस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी कालेज ग्राउंड खरसिया में किया गया, जिसमें खरसिया, किरोड़ीमल, पुसौर, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा के छात्र-छात्राएं, पुरुष और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

नपा परिषद् खरसिया के तत्वावधान में नगरीय कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन चौथा स्तंभ || Console Corptech

मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत चलने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट के नए यूनिट को नपा अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विक्रण भगत, जिला समन्वयक आशीष सिंह राजपूत और सूरज जांगड़े की उपस्तिथि में पूजा-अर्चना के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस संबंध में क्षेत्र परियोजना अधिकारी गौरव उपाध्याय ने देते हुए बताया की इससे पहले एक मोबाइल मेडिकल यूनिट खरसिया तथा घरघोड़ा दोनों जगहों पे चलती थी। जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल 2022 से हुई। नई मोबाइल मेडिकल यूनिट खरसिया में चलेगी, जिससे यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा। अब तक खरसिया में लगभग 19000 हितग्राहियों का निःशुल्क उपचार एवम् 10500 का निःशुल्क लैब टेस्ट तथा लगभग 18000 लोगों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया है।