खरसिया। लॉयंस क्लब खरसिया सिटी एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लॉयंस क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य लगातार किए जाते हैं। आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए लाभप्रद है। वहीं लॉयंस क्लब के अध्यक्ष सुंदरमल चंदवानी ने कहा कि सतत सेवा का नाम ही लॉयंस क्लब है।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जरी के 25 केस, मेडिसिन के 43 केस, वहीं न्यूरो के 95 कैस की जांच प्रसिद्ध डॉक्टर्स डॉ. एलिन कुमार नायक, डॉ. प्रशांत अग्रवाल और डॉ. अफजल हुसैन द्वारा की गई। इस अवसर पर सुंदरमल चंदवानी, रामनारायण सोनी, डॉ. हितेश गवेल, मदन गर्ग, अनिल अग्रवाल, शिव अग्रवाल, दुर्गेश ठक्कर, अमित अग्रवाल, मुकेश की उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए अमित चंदवानी का विशेष सहयोग रहा।