जांजगीर-चांपा। सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू को इस बार भी भाजपा से टिकट दिलाने की कामना लिए उनके समर्थकों ने कोसमंदा गांव के सिद्ध समलेश्वरी मंदिर में 108 नारियल फोड़ने की मनोकामना की। सक्ती में भाजपा से टिकट के कई दावेदार है, लेकिन पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने वाले नेता को ही अपना उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है। पिछले पंचवर्षीय में विधायक रहने के बावजूद भाजपा ने खिलावन साहू की टिकट काट दी थी, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा था। पिछले साल मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रतिद्वंदी के रूप में मौजूदा विधायक खिलावन साहू की टिकट काटकर पूर्व मंत्री मेघाराम साहू को मैदान में उतारा था, लेकिन भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। अभी कोसमंदा गांव में भाजपा में नवप्रवेशी कार्यकर्ता जय राठौर के नेतृत्व में गांव के सिद्ध समलेश्वरी मंदिर में खिलावन साहू को टिकट मिलने की कामना करते हुए 108 नारियल फोड़ने का संकल्प लिया गया है।