क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी, चांपा पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, पांचवां आरोपी फरार

जांजगीर-चांपा। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों ने मिलकर तीन लोगों को 36 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामले में छानबीन के बाद चांपा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं पांचवा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस सर गर्मी से कर रही है।

पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र के बालपुर और महुदा गांव का है। बालपुर निवासी रमेश कुमार मन्नेवार व रूपेश मन्नेवार से 22 लाख रुपए तथा महुदा के अजीत कुमार साहू से 14 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें रेलवे में नौकरी लगने का झांसा दिया था और उनसे कुल 36 लाख रुपए ठग लिए। इस बीच लंबे समय बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तब उन्होंने दिए 36 लख रुपए की मांग की। तब आरोपी हिलाहवाला करने लगे। आखिर में मामला थाना पहुंचा। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद लछनपुर जांजगीर के विधान बैरागी, लछनपुर जांजगीर के पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल, उसलापुर बिलासपुर की वर्षा रानी शर्मा को नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने में एक अन्य आरोपी ने भी भूमिका निभाई थी, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से गर्मी से कर रही है।