छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के राम सप्ताह में इंजी. रवि पाण्डेय ने मांदर में ऐसा थाप लगाया कि भक्त झुमने हुए मजबूर

जांजगीर-चांपा। कोसा, कांसा, कंचन की नगरी चांपा में कसेर समाज 148 सालों से हटवारा चौक में अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन कर रहा है, जिसमें 9 दिनों तक भक्तगण श्रीराम नाम का चौबीसों घंटे गुणगान किया जाता है। यह शहर का पारंपरिक आयोजन है, जिसमें शहरवासी श्रद्धा व आस्था के साथ शामिल होकर राम नाम का गुणगान करते हैं।

हरे रामा हरे रामा, सीता राम सीताराम राधेश्याम के धुन से मृदंग की थाप में भगवान गोपाल जी के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए भक्त नाचते गाते हुए भजन करते है, जहां दूर दूर से कीर्तन मंडली आकर भजन में शामिल होते हैं। कसेर समाज का यह अयोजन हर वर्ष किया जाता है, जहां प्रतिदिन भंडारा का भी अयोजन होता है, जो लोग भजन कीर्तन करने आते है, उन्हें भंडारा प्रसाद दिया जाता है। राम सप्ताह का अयोजन 9 दिनों तक होता है। बीते 28 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डे ने भी राम सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इतना ही नहीं, उन्होंने मांदर में ऐसा थाप लगाया कि भक्त प्रसन्न होकर झुमते नजर आए।