छत्तीसगढ़खरसिया

 मंत्री उमेश पटेल ने ग्राम छोटे मुड़पार में हाईस्कूल भवन का किया भूमिपूजन, 75 लाख रुपए की लागत से बनेगा नया हाईस्कूल

खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल 27 अगस्त रविवार को खरसिया विधानसभा के ग्राम छोटे मुड़पार में 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने हाई स्कूल भवन के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा की हाईस्कूल भवन निर्माण होने तथा स्कूल प्रारम्भ होने से गांव तथा आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उच्च शिक्षा गांव में ही प्राप्त करेंगे। स्कूल का मुख्य उद्देश्य है की लोगों को उच्च स्तर की शिक्षा स्थानीय स्तर पर सुलभ कराई जा सके, ताकि स्थानीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर निखारा जा सके। उन्होंने कहा की शिक्षा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे मानव उन्नति की राह की ओर अग्रसर होता है। गौरतलब है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में करोड़ों रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया था। वहीं ग्राम छोटे मुड़पार में हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75 लाख रूपए की स्वीकृति राशि की घोषणा की थी। जिसका भूमिपूजन 27 अगस्त रविवार को छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के करकमलों से किया गया।