छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

लापरवाहीः साफ सफाई के अभाव में लाखों की बिल्डिंग हो रही है खराब, शासन से जारी होता है बजट

जांजगीर-चांपा। सरकारी बिल्डिंग देखरेख व साफ सफाई के अभाव में साल-दो साल में ही जर्जर हो रही है। जबकि इसकी मरम्मत के लिए हर वर्ष शासन द्वारा फण्ड जारी किया जाता है। ऐसा ही हाल शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा के स्कूलों में देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष ही इस विद्यालय का निर्माण कराया गया था, पर देखरेख के अभाव में लेंटर के ऊपर घास ऊगा हुआ है। इस पर किसी टीचर की नजर अभी तक नहीं पड़ी है। ऐसी ही स्थिति रहने पर कुछ दिनों में ही लेंटर सिपेज हो जायेगा। बता दें कि हाल ही में टीसीएल कालेज में परीक्षा के दौरान छत की पलस्तर गिरने से छात्र घायल हो चुका था, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन का ध्यान इस ओर नहीं गया है।