छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

पूर्णिमा पर रायपुर में आयोजित खारून गंगा आरती में शामिल हुए महंत रामसुंदर दास

जांजगीर-चांपा। राजधानी रायपुर के खारून नदी में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर भव्य खारून गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। यह आयोजन करणी सेना की ओर से प्रत्येक माह पूर्णिमा को आयोजित होता है। महंत रामसुंदास के पदार्पण के लिए करणी सेना की ओर से वीरेंद्र तोमर ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि महंत रामसुंदर दास 31 अगस्त को जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे शाम 5 बजे नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम महंत तथा 6 बजे ग्राम भड़ेसर पहुंचकर भोजली विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।