छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपा

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में खेल दिवस पर विविध खेलों का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ व राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के लिए एक नई पहल है, जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न खेलों का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संचालक एवं संचालिका विनोद कुमार बंसल व श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल, डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पं. जवाहर लाल नेहरू, डॉ. रित्विज तिवारी प्राचार्य राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ तथा उप्राचार्य सुश्री सिंपल रजक उपस्थित थे। इस खेल का आयोजन खेल प्रभारी पुष्कर दिनकर के नेतृत्व में खेल के विभिन्न विधाओं जैसे मलखंब, रस्सी कूद, शटर रनिंग, पुश अप, ब्रॉड जंप, प्लेन इत्यादि में सभी छात्र-छात्राओं को खेलाते हुए ध्यान को केंद्रित किया तथा ब्रांड जंप में प्रथम स्थान भरत, द्वितीय स्थान प्रीतेश तृतीय स्थान रूपेश, पुश अप में प्रथम स्थान राजा राजक, द्वितीय स्थान सागर साहू, तृतीय स्थान प्रेमचंद, स्किपिंग जंप में प्रथम स्थान आरती कुर्रे ने प्राप्त किया। महाविद्यालय द्वारा इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकगण राजेंद्र कुमार विजयवार, भरत लाल बंजारे, शिवरात्रि साहू, मनीष साहू, सतीश महंत, अनुभव साहू, तरुण टंडन, स्नेह लता कश्यप ,रजनी साहू, बबीता मधुकर, धनेश्वरी कुर्रे, जे.पी. खरे, मनोज बंजारे, यशोदा शान्ते आदि ने अपनी सहभागिता निभाया तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।