क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

दो बहनों से गैंगरेप,10 आरोपी भेजे गए जेल… कोर्ट से जेल तक जुलूस की शक्ल में ले गई पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो सगी बहनों से दुष्कर्म करने वाले 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 15 दिन के लिए जेल भेज दिया। पुलिस ने कोर्ट से जेल तक आरोपियों का जुलूस निकाला।

इस दौरान गुस्साई भीड़ उन्हें पीटने के लिए दौड़ पड़ी। दोनों पीड़िताओं के कोर्ट में जज के सामने बयान दर्ज किया गया। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं। वही इस मामले को लेकर छग क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस बीच थाने में जमकर हंगामा किया और गृहमंत्री से इस्तीफा भी मांगा गया। उल्लेखनीय है कि , यह घटना 30 अगस्त की है। देर रात दो सगी बहने एक लड़के के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रही थीं। वे तीनों स्कूटी में सवार थे। तभी रिम्स कॉलेज (Rims college) के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोक लिया। पहले तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और उनसे पर्स, पैसे और मोबाइल ले लिया। फिर वहां पर बाइक से चार और लोग आ गए। उन्होंने लड़कियों के साथ रहे युवक की जमकर पिटाई की और दोनों लड़कियों को जबरन बाइक में बिठाकर वहां से दूर ले गए और उनके साथ रेप किया।