छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा
BIG BREAKING: 20 घंटे बाद मिली नाले में डूबे दोनों युवकों की लाश, मालखरौदा क्षेत्र के नगझर के बगान नाले में बह गए थे दो युवक

जांजगीर-चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर मालखरौदा से है, जहां नाले में बहे दोनों युवकों की लाश तीन किमी दूर नाले में मिली है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। नाला में डूबने वाले युवकों का नाम आलम एवं इफरान बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर निवासी बताए जा रहे हैं। करीब 20 घंटे बाद डूबे दोनों युवकों के शव बरामद करने में पुलिस सफल हुई। घटना के बाद से ही डूबे युवकों की तलाश जारी थी। पुलिस ने नाले में शव देखने के बाद स्थानीय लोगो की मदद सें दोनों को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस की टीम ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
