छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

CRIME REPORT: फिल्मी स्टाइल में कट्टा अड़ाकर दो बदमाशों ने दिया 6 लाख 60 हजार के लूट की वारदात को अंजाम, इस घटना से इलाके में सनसनी

जांजगीर-चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर अकलतरा से है, जहां 6 लाख 60 हजार रुपए लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला धान व्यापारी के कार्यालय अकलतरा मिनीमाता चौक के आगे तरौद रोड का है, जहां कट्टे की नोंक और आंख में मिर्ची पाउडर झोंकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है हेल्मेट पहनकर दो बदमाश व्यापारी के दफ्तर में घुस गए और मुंशी पर फिल्मी स्टाइल में सीधे कट्टा अड़ा दिया। बताया जा रहा है लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जाते समय बदमाशों ने मुंशी के आंखों में मिर्ची पाउडर भी झोंक दिया। लूट यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर छानबीन कर रही है।

CRIME REPORT: फिल्मी स्टाइल में कट्टा अड़ाकर दो बदमाशों ने दिया 6 लाख 60 हजार के लूट की वारदात को अंजाम, इस घटना से इलाके में सनसनी चौथा स्तंभ || Console Corptech
पीड़ित मुंशी।
CRIME REPORT: फिल्मी स्टाइल में कट्टा अड़ाकर दो बदमाशों ने दिया 6 लाख 60 हजार के लूट की वारदात को अंजाम, इस घटना से इलाके में सनसनी चौथा स्तंभ || Console Corptech
सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तस्वीर।
CRIME REPORT: फिल्मी स्टाइल में कट्टा अड़ाकर दो बदमाशों ने दिया 6 लाख 60 हजार के लूट की वारदात को अंजाम, इस घटना से इलाके में सनसनी चौथा स्तंभ || Console Corptech
इसी कुर्सी में बैठा था मुंशी।