चांपा में खिलाड़ियों का महाकुंभ अगले माह, राष्ट्रीय वालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे साढ़े सात सौ खिलाड़ी
जांजगीर-चांपा। अगले माह चांपा शहर में देश भर के खिलाड़ियों का महाकुंभ लगेगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से करीब 800 खिलाड़ी, कोच व अन्य लोग शामिल रहेंगे। खिलाड़ियों सहित साथ आए लोगों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर में की जाएगी। यह आयोजन अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है।
ये बातें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के संयोजक मुखतेज सिंह बदेशा ने मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि चांपा के विभिन्न मैदानों में आगामी 2 से 4 अक्टूबर तक राष्ट्रीय वालीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों से करीब 800 की संख्या में खिलाड़ी, निर्णायक व अन्य लोग शिरकत करेंगे। उनके रहने खाने की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर में की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता 14, 16 व 19 वर्ग आयु के बीच होगी। इसमें विद्या भारती के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. देवनारायण, प्रान्त प्रमुख गौरीशंकऱ, प्रान्त खेल प्रमुख दिवाकर स्वर्णकार, समिति के अध्यक्ष हनुमान कुमार देवांगन, सचिव डॉ. शांति कुमार सोनी, सह सचिव कमल कुमार देवांगन, नंदकुमार देवांगन, गोपी चन्द्र बरेठ, प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।