छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मतदाता जागरूकता के लिए विविध प्रतियोगिता आयोजित, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

जांजगीर-चांपा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा के निर्देश पर भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चांपा में स्वीप गतिविधियों के तहत निबंध लेखन, रंगोली एवं पेंटिंग्स प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से निष्पक्ष मतदान, भाईचारा, महिला मताधिकार का प्रयोग, सर्वप्रथम मतदान, वोट फार बेटर फ्यूचर आदि संदेशो के साथ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया शर्मा एवं मीनाक्षी देवांगन (अंतिम वर्ष) द्वितीय, आलोक दीवान एवं आकाश कंवर (अंतिम वर्ष) एवं तृतीय प्रथम वर्ष की छात्राएं रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया शर्मा (अंतिम वर्ष) एवं द्वितीय योत्सना नेताम (द्वितीय वर्ष) रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रीतम देवांगन (प्रथम वर्ष) एवं द्वितीय हेमंत यादव (द्वितीय वर्ष) रहे। छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान के आह्वान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप संस्थान की लेक्चरर श्रीमती श्रद्धा द्विवेदी, लाइब्रेरियन बीएल पटेल, श्रीमती एकता सोनी एवं संस्थान के कर्मचारी शिव देवांगन, अभय देवांगन, मेघराज देवांगन, नारायण देवांगन, नरेंद्र उइके, फ़ैज़ अहमद, अश्वनी, मांघी देवांगन, नरोत्तम देवांगन, संजय एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता के लिए विविध प्रतियोगिता आयोजित, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग चौथा स्तंभ || Console Corptech