छत्तीसगढ़खरसिया

कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने कबाड़ से जुगाड़कर दिखाया प्रतिभा का जौहर

खरसिया। कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में किया गया, जिसमें संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार अंतर्गत आने वाले प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल के चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अलग अलग स्तर के विद्यार्थियों का चयन भी किया गया।

16 सितंबर को आयोजित क्लब कलस्टर स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, टीएलएम प्रदर्शनी मेला एवं क्वीज प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल केंद्र कोंडतराई के संकुल प्राचार्य एसआर भगत, माध्यमिक शाला कोंडतराई के प्रधान पाठक जेएस दीवान व अन्य शिक्षकों/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। इसके पश्चात प्रतियोगिता में संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई एवं कछार के समस्त प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हायर सेकेंडरी विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडलों के प्रदर्शनी का सबने अवलोकन किया। प्रदर्शनी पश्चात उनकी उपयोगिता एवं निर्माण तथा प्रस्तुतीकरण को देखते हुए निम्न शालाओं के प्रतिभागियों का चयन विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने कबाड़ से जुगाड़कर दिखाया प्रतिभा का जौहर चौथा स्तंभ || Console Corptech

प्राथमिक स्तर टीएलएम प्रथम- राज साहू, प्राथ. शाला परसाडीपा, माध्यमिक स्तर टीएलएम प्रथम – प्रिंस डनसेना, माध्य. शाला कोंडतराई, उच्च माध्य. स्तर टीएलएम प्रथम- कु मुस्कान महेश, शाउमावि डोंगीतराई, प्राथमिक स्तर क्विज प्रथम- हुसैन महंत प्राथ. शाला हरदीझरिया, माध्य. स्तर क्विज प्रथम – राकेश साहू, माध्य. शाला देवरी, उ.मा.वि. स्तर क्विज प्रथम – कु. रिद्धिमा यादव, शाउमावि डोंगीतराई का चयन किया गया जो विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में क्लब क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके अलावा तीनों संकुलों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालय से अपना मॉडल लेकर आये विद्यार्थियों की मेहनत भी काबिलेतारीफ थी और सभी ने उनके प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन के दौरान संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार के संकुल शैक्षिक समन्वयक क्रमशः जनेश्वर खरे, वीरेंद्र कुमार चौहान, शशि कुमार डनसेना सहित माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कोंडतराई के सभी कर्मचारियों के अलावा तीनों संकुलों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालय से आये प्रभारी शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।

कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने कबाड़ से जुगाड़कर दिखाया प्रतिभा का जौहर चौथा स्तंभ || Console Corptech