बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में सम्मानित हुए आचार्य अमित मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने किया सम्मान
जांजगीर-चांपा। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह शुभारंभ पर मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हाथों प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य अमित मिश्रा का भी सम्मान हुआ। डॉ. महंत के हाथों अमित मिश्रा को सॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अमित मिश्रा को शुभकामनाएं दी। इस दौरान समाजसेवी डॉ श्रवण सिंह, प्रदेश संयुक्त महासचिव रवि पांडेय, बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल अकादमी के अध्यक्ष देवेश सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. परस शर्मा, प्रदेश सचिव कांग्रेस राघवेंद्र पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज प्रसाद पांडेय, अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पैग्वार, नवल सिंह, विनोद राठौर, विवेक सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, उपकार सिंह ढिल्लों, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।