छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
साइंस मॉडल स्पर्धा में अंशिका का रहा उम्दा प्रदर्शन, जल संरक्षण व रैन हार्वेस्टिंग पर मॉडल तैयार कर रही प्रथम

जांजगीर-चांपा। जिला स्तरीय विज्ञान मेला व वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा अष्टम की छात्रा अंशिका अग्रवाल ने जल संरक्षण व रैन हार्वेस्टिंग साइंस मॉडल बनाकर शानदार प्रेंजेटेशन देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका शहर के प्रतिष्ठित अजय-मधु अग्रवाल की सुपुत्री है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों के अलावा स्कूल प्रबंधन में हर्ष का माहौल है और सभी ने अंशिका को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।