छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मिस्टर जांजगीर चांपा का खिताब राज परदान ने जीता, जिले में सातवीं बार आयोजित हुई जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

जांजगीर-चांपा। बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में जिले के युवाओं ने अपनी खास पहचान बनाई है। राज्य के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर यहां के युवाओं ने लोहा मनवाया है। जिले में आयोजित सातवें मिस्टर जांजगीर चांपा के खिताब पर राज परदान ने कब्जा जमाया।

जिला स्तरीय सातवें मिस्टर जांजगीर चांपा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर को किया गया, जिसमें जिले भर से जिम यूनियन क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर ब्रांच तथा चांपा ब्रांच के संचालक कैलाश वर्मा तथा किशन वर्मा के नेतृत्व में हुई। इस प्रतियोगिता में मिस्टर जांजगीर-चांपा का खिताब राज परदान ने हासिल किया। इसके अलावा हल्क फिटनेस क्लब के कुल सात प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई, पंकज पटेल, आकाश कुमार कश्यप, दीपक कुमार सिदार, राज प्रधान, विशाल पटेल, सहदेव साहू, आदर्श बरेठ, चितरंजन बघेल शामिल है। बता दें कि हल्क फिटनेस क्लब शानदार चार बार ये खिताब अपने नाम कर चुका है। इस उपलब्धि पर हल्क फिटनेस क्लब के संचालक का कहना है कि राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर तथा चांपा ब्रांच के बॉडी बिल्डर्स लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है।

मिस्टर जांजगीर चांपा का खिताब राज परदान ने जीता, जिले में सातवीं बार आयोजित हुई जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता चौथा स्तंभ || Console Corptech
मिस्टर जांजगीर चांपा बने राज परदान।