छत्तीसगढ़रायपुर

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में महिला-पुरूष घायल, रायपुर रोड मटिया में तड़के हुई घटना

रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर रायपुर रोड मटिया की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार महिला पुरूष दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आई। इधर, दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए वारदात को अंजाम दिया। बहरहाल, कुछ लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।