शहीदों का हमेशा सम्मान होना चाहिएः डॉ. चरणदास महंत, शहीद श्रवण सिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण विधानसभा अध्यक्ष के हाथों हुआ
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सुकली में मेन रोड़ आरा मिल के पास शहीद श्रवण सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण 17 सितम्बर दिन रविवार को मुख्य अतिथि छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय राठौर समाज के प्रदेशाध्यक्ष गुरूजी सनत राठौर ने की।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व शहीद श्रवण सिंह के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलितकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मुख्य अतिथि डा. महंत व उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद श्रवण सिंह राठौड़ की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.चरणदास महंत ने कहा कि शहीदों का हमेशा सम्मान होना चाहिए। ऐसा क्षण भावुक होता है। हमें यह याद आता है कि हमारा जीवन नश्वर है। हर व्यक्ति को आना है और हर व्यक्ति को जाना है।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश सेवा, समाज सेवा के लिए समर्पित हो, उसे याद किया जाना चाहिए। सुकली गांव के शहीद श्रवण सिंह राठौड़ ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे वीर सपूत के प्रतिमा अनावरण का जो सौभाग्य हम लोगो को मिला वो बहुत ही गौरवपूर्ण व भावुक क्षण है। कार्यक्रम को गुरुजी सनत राठौर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जांजगीर नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप, इंजी.रवि पाण्डेय, खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, डा. कांशी प्रसाद राठौर, श्रीमती कुसुम कमल साव सभापति जिला पंचायत,पूर्व सूबेदार जवाहर यादव अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ, केदार सिंह राठौर, एसपी राठौर, राजेश अग्रवाल, राधे थवाईत, कन्हैया राठौर, दिलहरन राठौर, बलदाऊ राठौर, अरविंद राठौर, रविन्द्र राठौर, प्रीतम राठौर, गोवर्धन राठौर, कमलेश बाबा, रामबिलास राठौर, राजकुमार साहू, पुरषोत्तम राठौर, सरपंच भोजराम करियारे, सचिव मोहम्मद इम्तियाज, विजय राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, दिनेश महंत, शहीद परिवार से जयचंद्र सिंह राठौड़ (पिताजी), श्रीमती रोहणी राठौर (धर्मपत्नी), पूजा सिंह राठौर (सुपुत्री), रामनरेश राठौर, राजेश राठौर (भाई) सहित परिवार के लोगो, पंचगण एवम् बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शरद राठौर ने आभार व्यक्त पूर्व सूबेदार, भूतपूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष जवाहर यादव ने किया।