छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आरसेटी में महिलाएं सीख रहीं अचार, पापड़ और मसाला पावडर बनाना, प्रशिक्षण के आखिरी दिन असेसमेन्ट कल

जांजगीर-चांपा। ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं को एसबीआई ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अचार, पापड़ और मसाला पावडर निर्माण का दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की आखिरी दिवस छत्तीसगढ़ आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर 21 सितम्बर को सुबह 10 बजे असेसमेन्ट किया जाएगा।

संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार महिलाओ को मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा अचार, पापड़ और मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में करेला समेत आम, नीबू, करोंदा, कटहल, करील, टमाटर, अदरक, मूली, गाजर, बेर, मुनगा और अन्य प्रकार की अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तरह मशरूम, चावल, उड़द, मूंग, मुनगा आदि पापड़ के साथ ही विभिन्न प्रकार की मसाला पावडर बनाने की तकनीक बताई गई। निदेशक सिंकू ने बताया कि बैंकिंग के बारे में फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय और उत्तम कुमार राठौर ने जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में कई प्रकार की प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बेरोजगार युवक, युवतियों, महिलाओ को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अकलतरी के सक्रिय महिला पूनम कश्यप, अंजूलता कश्यप समेत नेहा कश्यप, मानकी कश्यप, पुष्पा कश्यप, संजना कश्यप, उर्वशी कश्यप, ईश्वरी कश्यप, सुरुति कश्यप, अनिता कश्यप, कमला कश्यप, चंदाबाई कश्यप, चमेली कश्यप, सरिता कश्यप, नीलू पटेल, कृता गोड़, श्रद्धा कश्यप, रथबाई पटेल, बीना यादव, दिनेश्वरी कश्यप, निशा यादव, दुर्गा यादव, संगीता भेड़पाल, अमृता गोड़, सरिता सिदार, नीरा कश्यप, सावित्री भेड़पाल, गोमती कश्यप, मिथलेश्वरी कश्यप, सीमा कश्यप आदि 32 महिलाएं शामिल हुए। प्रशिक्षण के आखिरी दिवस आज ईडीपी असेससर संतोष कुमार शुक्ला और डोमिन असेससर चंद्रकला बल्लेवार द्वारा असेसमेन्ट किया जायेगा।

रीपा गोठान में अचार, पापड़ इकाई का भ्रमण
अचार, पापड़ व मसाला पावडर निर्माण प्रशिक्षण के दौरान बलौदा ब्लॉक के जर्वे च की रीपा गौठान में अचार, बड़ी,पापड़ निर्माण इकाई का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर संस्थान के फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय, योगेश कुमार यादव, किशन कुमार रजक, एफएलसीआरपी लक्ष्मीन कश्यप,बिहान ग्राम संगठन जर्वे च के अध्यक्ष पिंकी साहू, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह के सचिव पुष्पा यादव और बिहान की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित थे।