जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए पांडेय चला रहा जागरूकता एक अभियान, छह सालों से वट पीपल के लगाए 135 पौधे

प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए पांडेय चला रहा जागरूकता एक अभियान, छह सालों से वट पीपल के लगाए 135 पौधे चौथा स्तंभ || Console Corptech
अपने अभियान में आगे बढ़ते पांडेय जी।

जांजगीर चांपा। समग्र ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संवाद प्रभारी प्रशांत तिवारी के मामा कृष्णकुमार पांडेय की प्रकृति के प्रति जागरूकता एक छोटे से अभियान के तहत पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वट एवं पीपल पौधे लगाने का सार्थक प्रयास किया गया। उन्होंने आज किए पौधरोपण को मिलाकर अब तक कुल 135 पौधे लगाकर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया है। आपकों बता दें कि श्री पाण्डेय पिछले छह वर्षो से इस नेक काम मे परिवार के साथ संलग्न है। उन्होंने प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए पौधरोपण का जो अभियान प्रारंभ किया है, उससे समाज के सामने भी एक अच्छा उदाहरण है। इसके अलावा श्री पान्डेय गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है एवं घर जांजगीर में ही गौ माता की सेवा और गौ सेवा धर्म का पालन कर रहे हैं।