छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सारागांव के आरक्षक रामकुमार ने पेश की मानवता की मिसाल, अपरीचित को आपातकालीन ब्लड देकर बचाई मरीज की जान

सुरेश यादव@कोसमंदा। सारागांव थाने में पदस्थ एक आरक्षक के मानवता की सभी दिल से तारीफ कर रहे हैं। आरक्षक को जैसे ही किसी मरीज को ब्लड की जरूरत होने की खबर मिली, तब उन्होंने तत्काल बीडीएम अस्पताल चांपा पहुंचकर उसे ब्लड डोनेट किया। इस नेक कार्य से सभी प्रसन्न है।

आपकों बता दे ंकि सारागाव थाना में आरक्षक रामकुमार कंवर पदस्थत है, जो ग्राम पंचायत परसाही थाना अकलतरा का मूल निवासी है।ं वो अपनी ड्यूटी करने के पश्चात घर पहुंचे ही थे कि उन्हें किसी अपरिचित से फोन पर पता चला कि एक मरीज को ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता है। मरीज दीप्ति श्रीवास उम्र 26 वर्ष निवासी चांपा है, जिसे ब्लड की आपातकालीन आवश्यकता है। यह सुनते ही आरक्षक तुरंत ही ब्लड डोनेट करने के लिए चांपा के बीडीएम अस्पताल पहुंच गया और उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए ब्लड डोनेट किया। आरक्षक के इस नेक कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। आरक्षक का कहना है कि जरूरतमंद पांच लोगों को अब तक रक्तदान कि जा चुका है और आगे भी जरूरत अनुसार रक्तदान किया जाएगा। उनका कहना है कि ब्लड दान करने से किसी की जान बचती है तो दान अवश्य करना चाहिए।