छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया जा रहा आयोजन, इसके तहत  नपा में सफाई सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन 

जांजगीर चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विशेष साफ सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं नगरपालिका परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पखवाड़ा भर किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद चांपा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिविर लगाकर हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में सभी को आवास योजना , राशन कार्ड योजना, मितान योजना, पैशन योजना और स्लम स्वच्छ जैसे विभिन्न योजना का लाभ दिया गया। अंर्तगत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही सभी सफाई मित्र को विभिन्न योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए भी प्रयास किए गए। इन सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके, जिसके लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नपाअध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डे सहित पार्षदगण की उपस्थिति में किया गया। इस शिविर में स्वच्छता दीदीयों का मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया गया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया जा रहा आयोजन, इसके तहत  नपा में सफाई सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन  चौथा स्तंभ || Console Corptech