जांजगीर-चांपाक्राइमछत्तीसगढ़

बोरदा सरपंच पति ने ग्रामीण का हुक्का पानी बंद कर मारपीट की, दर्जनभर लोगों पर बलवा का मामला दर्ज

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरदा के सरपंच पति देवचरण कश्यप ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ गांव के ही युवक चितेश्वर कश्यप को गांव की बैठक में बुलाकर और लाइट बंद करके बेरहमी से मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसी दिन पीड़ित ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में सरपंच पति और उसके साथियों के खिलाफ बलावा का जुर्म दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार जब मामले की शिकायत थाने में की गई, तब आरोपियों ने पीड़ित के घर का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित की मां ने जब दरवाजा खोला तो आरोपियों ने घर अंदर घुस कर चितेश्वर की मां के बाल खींच कर बाहर निकाला। तब आवाज सुनकर अंदर से चितेश्वर और उसके भाई आए, तो आरोपियों ने गांव की बात को थाने में शिकायत करने की बात कहते हुए मारपीट की। इसकी शिकायत सुबह पीड़ित ने थाने में की, तब पीड़ित का चिकित्सीय इलाज करवाया गया। मामले की विवेचना पश्चात सरपंच पति देवचरण कश्यप और पूर्व सरपंच पति विसंभर कश्यप, पंच पति रामखिलावन कश्यप, रामनाथ, हरेराम और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित चितेश्वर कश्यप ने बताया कि सरपंच पति देवचरण कश्यप को कुर्मी समाज के तथाकथित अध्य्क्ष का समर्थन प्राप्त है, जिसके कारण वह गांव में बैठक कर समाज के लोगो को समाज से बहिष्कार करने का डर दिखाकर मोटी रकम का जुर्माना करता है और जुर्माना नहीं जमा करने पर गांव में हुक्का पानी बंद कर देता है। उसके परिवार का भी हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व सरपंच पति विसंभर कश्यप आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ शिवरीनारायण थाने में पिछले कुछ सालों में मारपीट और बलवा करने के कई मामले दर्ज हुए है। आरोपी रामखिलावन कश्यप पर भी एक दिन पहले ही एक महिला ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।