जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

आज भी 40 साल पहले हुए चांपा गोलीकांड की याद लोगों के दिलों में जिंदा, राजकरण दुग्गड़ बालोद्यान में श्रद्धांजलि सभा कल सुबह

आज भी 40 साल पहले हुए चांपा गोलीकांड की याद लोगों के दिलों में जिंदा, राजकरण दुग्गड़ बालोद्यान में श्रद्धांजलि सभा कल सुबह चौथा स्तंभ || Console Corptech

जांजगीर चांपा। स्व. राजकरण दुग्गड प्रतिमा स्थापना समिति एवं शहीद राजकरण दुग्गड स्मृति समिति के तत्वावधान में 24 सितंबर को चांपा थाना के पास स्थित दुग्गड़ स्मृति बालोद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। चांपा शहर में करीब 40 साल पहले बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर प्रशासन ने गोली बरसाई थी, जिसमें शहर के जांबाज युवक राजकरण दुग्गड़ की भी शहादत हो गई थी। इस गोलीकांड में शहर के अन्य कुछ अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनके सीने में आज भी उस घटना की आग कहीं न कहीं सुलग जाती है। जो उस दौरान मौजूद थे और जिन्होंने इस घटना को देखा है, उनके रौंगटे आज भी उस मंजर को याद कर खड़े हो जाते है। इस घटना में शहीद राजकरण दुग्गड़ की असामयिक शहादत पर 24 सितंबर को पुलिस थाने के समक्ष स्थित स्व .राजकरण दुग्गड स्मृति बालोद्यान में सुबह 10. 30 बजे से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए राजकरण दुग्गड प्रतिमा स्थापना समिति एवं शहीद राजकरण दुग्गड स्मृति समिति के कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने श्रद्धांजलि सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देकर लोगों से शहीद छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।