खरसियाछत्तीसगढ़

नपा खरसिया ने मौसमी बीमारी से बचाव के लिए दवा छिड़काव के साथ चलाया जा रहा है सफाई अभियान

0 स्वच्छता बनाए रखने कर्मचारियों को दिए गए सख्त निर्देश

खरसिया। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सफाई सुपरवाइजर सफाई कर्मियों और सफाई ठेकेदारों की आपातकालीन बैठक की गई। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी संसाधनों, बचाव, सुरक्षा, स्वच्छता और जागरूकता के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई।

शहर के सभी 18 वार्डो में लगातार दवा छिड़काव, फॉगिंग और स्प्रे मशीन खरीदी, दवाइयां की पर्याप्त उपलब्धता, सफाईकर्मियों की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करते हुए जरूरी रणनीति तैयार की गई। नगर पालिका के 18 वार्डो को 3 जोन में बांटकर सफाई कर्मचारी एवं सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी दी गई। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कार्य में जरा भी लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियां खरसिया में उत्पन्न ना हो पाए इसके लिए नगर पालिका द्वारा जरूरी और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं लगातार सभी वार्डों में दवा छिड़काव के साथ ही सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिससे कि नगर वासियों को किसी प्रकार की समस्या या बीमारी ना हो सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा तालाब किनारे एवं पचरी की सफाई की जा रही है घरों में पानी जमा होने की जांच की जा रही है। कूलर, फ्रिज के पीछे का कंटेनर, खुले में पड़े टायर, गमले, बॉक्स कोटनों और टंकियों में जमा पानी को खाली करवाया जा रहा है। खुली टंकियां जिससे पानी का सप्लाई होती है उसे ढंकवाया जा रहा है। मौसमी बीमारियों से रोकथाम के लिए जरूरी निर्देशों की जानकारी देकर उसे अमल में लाने की सलाह भी नगर वासियों को सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा दी जा रही है। उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास गंदगी जमा ना होने दें जमीन पर प्लेटें न रखें। पानी को बिना ढके हुए कंटेनरों और टैंकोंं में न रखें। घरों, वर्कशॉप, गोदामों आदि के बाहर टायर न रखें। नारियल पानी पीने के बाद नारियल को खुले में न फेंके, क्योंकि इनमें बारिश का पानी जमा हो सकता है, जिससे मच्छर पनप सकते हैं। गिलास, कप, प्लेट, कुल्हड़ आदि जैसी डिस्पोजेबल वस्तुओं को खुले में न फेंकें क्योंकि इन वस्तुओं में भी पानी जमा होने से मच्छरों के प्रजनन का खतरा हो सकता है। सभी वार्डो में प्रतिदिन कचरा कलेक्शन गाड़ियां जाती हैं कचरा उन्हीं में डालें कचरा इधर-उधर सड़क पर ना फेंके शहर में कहीं कचरा और गंदगी होने पर नगर पालिका से संपर्क करें तत्काल निराकरण करते हुए कचरे का उठाओ किया जावेगा। आप सभी के सहयोग और जागरूकता से ही खरसिया स्वच्छ नगर स्वस्थ नगर रहेगा सतर्कता ही बीमारियों से बचने का सबसे सही उपाय है।

नपा खरसिया ने मौसमी बीमारी से बचाव के लिए दवा छिड़काव के साथ चलाया जा रहा है सफाई अभियान चौथा स्तंभ || Console Corptech