छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

महिला एवं बाल विकास का चल रहा पोषण माह, चांपा सेक्टर में मिलेट्स पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर चांपा। महिला बाल विकास विभाग के तहत सितंबर माह में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह में 23 गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिसके तहत आज मिलेट्स के महत्व पर खास कार्यक्रम हुआ। पोषण माह के इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिलेट्स के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि मिलेट्स में मोटा आनाज (रागी, कोदो, कुटकी), बाजरा, जौ, बुट्टा शामिल रहता है, जिसके भोजन से पोषण आहार की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में इस संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत सेक्टर चांपा शहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती निशा रॉय, हेल्प एंड वेलनेस उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी श्रीमती खनूजा खूंटे सहित चांपा शहरी की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं।