यादवों ने सदैव देश जनसेवा का कार्य किया हैः गिरधारी यादव, यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन आयोजित

जांजगीर-चांपा। सामाजिक संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस स्थानीय नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन जांजगीर में वार्षिक सम्मेलन के रुप में मनाया। बड़े उत्साह और धूमधाम से समाज के सक्रिय सदस्य और चिंतकों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यादव समाज के विभिन्न जिला और क्षेत्र से साथी उपस्थित रहे। इस दौरान वरिष्ठ, युवा, बच्चे, नारी शक्तियों ने बड़े उत्साह से समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर यादवी विकास का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कमलेश सिंह बाबा, रफीक सिद्धिकी ने शामिल होकर यादव समाज को अपनी शुभकामनाए देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। यादव एकता मंच के सक्रिय पदाधिकारी सदस्यो ने इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ आए अतिथियो का समति चिन्ह पुषप माल्यार्पण से सम्मान किया। तत्पश्चात वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत कर प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव यादव वरिष्ठ नेता गिरधारी यादव ने सभा को संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में 30 लाख की आबादी वाला यादव समाज ओबीसी में दूसरे नंबर पर है लेकिन यादव समाज के टुकड़ों टुकड़ों में वर्ग भेद, कारणों से यादव एकता में पिछड़ापन है। हमें अपनी सांस्कृतिक शक्ति को बढ़ाने के साथ अपनी राजनैतिक ताकत को भी बढ़ाना होगा, जबकि हमसे छोटे छोटे जनसंख्या वाला समाज अपनी सामाजिक एकता के कारण मजबूत बन गए है। यदि समय रहते यादव समाज जागरूक नहीं होगा तो सामाजिक विकास संभव नहीं होगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल यादव ने कहा कि समाज के चिंतकों को समझना होगा और सभी को एक मंच में आकर संगठित होकर यादव एकता निर्माण करना होगा। इसी उद्देश्य से गठित सामाजिक संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढ़ राज्य के आरंभ से अंतिम छोर तक सामाजिक जागरूकता अभियान का शंखनाद किया है। जिसमे सभी क्षेत्रों से यादव रत्न जुड़ रहे है और अल्प समय में ही सक्रिय साथियों के प्रयास से आश्चर्य जनक उपलब्धि प्राप्त हुआ है। इसी परिपेक्ष्य में यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ अपनी द्वितीय स्थापना दिवस जांजगीर में सफलता पूर्वक मनाया। प्रथम स्थापना दिवस कोरबा में मनाया गया था। यादव एकता मंच के आयोजन को सफल बनाने मे रामगोपाल यादव, राजा यादव, रामप्यारे यादव, केपी यादव, सन्नी यादव, तामेश्वर यादव, संतोष यादव, मनहरण यादव, रामेश्वर यादव, सावित्री यादव, पुसवा राम यादव, हरप्रसाद यादव, जीवन यादव, गौरव यादव, संजय यादव, सतीश यादव, बालक राम यादव, मनोज यादव, छतराम यादव, पंचराम यादव, रमशीला यादव, अश्वनी यादव, नंदकुमार यादव, सप्त यादव, अरविंद यादव सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।