छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस में हुआ फेरबदल, चांपा के संतोष अनंत बनाए गए जिला अध्यक्ष

चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस में हुआ फेरबदल, चांपा के संतोष अनंत बनाए गए जिला अध्यक्ष चौथा स्तंभ || Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और लोकसभा प्रभारी संतोष गुप्ता के निर्देश पर महामंत्री महेश देवांगन ने जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संतोष अनंत को सौपी है। इस नियुक्ति को लेकर सभी विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में हर्ष है। संतोष अनंत का कहना है कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। उनकी इस नियुक्ति पर सत्या सांडे, विकास भारद्वाज, सत्येन्द्र बंजारे, परमेश्वर पाटले, राजू खान, धर्मेंद्र कुर्रे, छत्रधारी सिंह महिलागें, संजीव खरे, सरजू जोगी, सरजू पूरे, वरुण पांडेय, चैतराम करियारे, गजाधर खांडेकर, संगीत कश्यप, परदेशी कुर्रे, विश्वनाथ गड़ेवाल, गजानंद साहू, ओमप्रकाश कश्यप, भूपेंद्र वर्मा, दीनदयाल कश्यप, भूपेंद्र कश्यप, रामेश्वर कुर्रे, तेजा सिंह कुर्रे, मनोज कुर्रे, जीत रात्रे, संजय साहू, भूपेन्द्र कश्यप, समीर नारंग, सोनू कश्यप, दीनदयाल, बिट्टू मित्तल, सत्यपाल, रमेश दिनकर, लव सांडे, भूपेन्द्र वर्मा आदि लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।