जांजगीर-चांपा। हसौद क्षेत्र के ग्राम धमनी में कर्मासेनी एकादशी पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आयोजित लोकोत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश विधि कांग्रेस महामंत्री हाईकोर्ट अधिवक्ता कमल पटेल थे। अध्यक्षता हरि खटर्जी ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में लाला चंन्द्रा, रोहन साहू, अधिवक्ता लोकेश चंन्द्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कमल किशोर पटेल ने सभी को कर्मासेनी एकादशी की बधाई देते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाकर फिर से 2023 में कांग्रेस सरकार बनाएंगे। महिलाओं ने कर्मासेनी एकादशी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर युवराज साहू, यशपाल साहू, लम्बोदर दास महंत, सोनसाय बरेठ, मनोहर यादव, पुष्पेंद्र साहू, राजू साहू, अनिल साहू, पिंटू यादव, प्रेम दास, संतोष साहू, रामदास महंत, धीरज महंत, यादराम साहू, प्रीतम दास सहित महिलाएं व ग्रामवासी बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।