जांजगीर-चांपाछत्तीसगढ़

कहरा समाज का नि:शुल्क कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 1 अक्टूबर को जांजगीर में होगा आयोजित

जांजगीर के संस्कृतिक भवन गांधी चौक के पास नि : शुल्क कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आरपी .आदित्य (संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर) होंगे।

डॉक्टर लाल कटकवार ( जिला एवं सत्य न्यायाधीश कोरबा ), डॉ ओमप्रकाश आदित्य (सहायक प्राध्यापक रिप्स रायपुर), डॉ प्रमोद आदित्य प्राचार्य (कवि एवं साहित्य) यह सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को विशेष कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिसमें 10 वीं 12वीं के बाद बच्चे किस लाइन में क्या करना चाहिए, टेक्निकल एवं इंजीनियरिंग करें या स्पोर्ट लाइन में जाए या सीजी पीएससी,या सीजी व्यापम की तैयारी ,या शासन के योजना अप्लाई करे या प्राइवेट जॉब करें। इसको लेकर बच्चों को काफी समस्या होती है। किस लाइन पर जाएं। बच्चे को मार्गदर्शन की कमी होती है। इसे देखते हुए जांजगीर के सांस्कृतिक भवन में निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन,आयोजन किया जा रहा है, करियर काउंसलिंग मोटिवेशनल स्पीच स्वरोजगार विधि क्षेत्र एवं संगीत मार्गदर्शन में अनुभव शायरी सभी प्रकार के रोजगार से जुड़े जानकारी निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन में दिया जाएगा, जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को और समाज के लोगों को फायदा होगा।