छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत के नए सीईओ आरके खुंटे ने किया पदभार ग्रहण, जिला पंचायत की शाखाओं का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके खुंटे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने नवपदस्थ सीईओ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला पंचायत की शाखाओं स्टेनो कक्ष, आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, लोकपाल, शिक्षा शाखा, सामाजिक अंकेक्षण शाखा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डीआरडीए कक्ष, पंचायत कक्ष, समाज कल्याण कक्ष आदि का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित शाखाओं के कामकाज की जानकारी लेते हुए अधिकारी, कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया। जिपं सीईओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक कार्यों का निर्वहन करने, सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के साथ मिलकर कार्य करने कहा। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी विजय पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।