मिलेट कैफे लोकार्पण कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण पत्र से गायब रहा पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का नाम, यह चांपा में बना चर्चा का विषय
जांजगीर-चांपा। जिले के पहले मिलेट कैफे के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए वितरित आमंत्रण पत्र की चर्चा चांपा शहर में जोरों पर है। कार्ड के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से कराया जाना रहा। विशिष्ट अतिथि सांसद, नेता प्रतिपक्ष सहित नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों को बनाए गए। खास बात यह रही कि आमंत्रण पत्र में पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का नाम गायब रहा, जिसे लेकर आज दिन भर शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।
बता दें कि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ा है, जिसमें दो बार उनकी जीत हुई है। अभी भी दावेदारों में उनके नामों की चर्चा जोरों पर है। ऐसी स्थिति में चांपा शहर के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण पत्र में पूर्व विधायक को उपेक्षित करना चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले ही चांपा शहर कई मामलों में शासन व प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी उपेक्षित रहा है। काफी समय बाद शासन की योजना से संबंधित कोई कार्यक्रम शहर में आयोजित रहा। उसमें भी पूर्व विधायक की उपेक्षा कहीं न कहीं गुटबाजी की ओर इशारा करता है। बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट मिलेट कैफे है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलेट्स से बने व्यंजनों को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत जिले का पहले मिलेट कैफे का लोकार्पण चांपा के विवेकानंद उद्यान परिसर में किया जा रहा है।