छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

चांपा के कोरबा रोड में दिखेगी देश के 51 शक्तिपीठों की झलक, नवरात्रि की भव्यता देखते ही बनेगी, अग्रवाल सेवा समिति का आयोजन, पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता

जांजगीर-चांपा। इस बार कोरबा रोड चांपा में नवरात्रि की भव्यता देखते ही बनेगी। अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड चांपा द्वारा शहर के कोरबा रोड में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की आकृति में पंडाल तैयार कराया जा रहा है। कोलकाता के कारीगरों की टीम पंडाल बनाने का काम कर रही है।

कोरबा रोड स्थित पंडाल में अग्रवाल सेवा समिति चांपा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार नवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। समिति के पदाधिकारी अजय बंसल ने बताया कि मां दुर्गा की प्रमुख प्रतिमा 24 फीट की होगी तो वहीं अन्य आठ रूपों की प्रतिमा भी समकक्ष ही होगी। करीब 70 फीट चौड़ा और 24 फीट लंबे स्टेज में माता के नौ रूपों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि को आकर्षक बनाने के लिए देश के 51 शक्तिपीठों की जीवंत झांकियां मेरठ के सिद्धहस्त कारीगर बनाएंगे।

चांपा के कोरबा रोड में दिखेगी देश के 51 शक्तिपीठों की झलक, नवरात्रि की भव्यता देखते ही बनेगी, अग्रवाल सेवा समिति का आयोजन, पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता चौथा स्तंभ || Console Corptech
युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा पंडाल।

उन्होंने बताया कि सर्वजन हिताए सर्वजन सुखाए की भावना लिए होमात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं नवरात्रि दुर्गा पूजा मथुरा से आए आचार्य पंडित हरप्रसाद शास्त्री के सानिध्य में पंडित करेंगे। इसके अलावा मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा पर्व के दौरान प्रतिदिन ब्राह्मणों का समूह करेगा। मां दुर्गा के नौ रूपों को आकार देने का काम कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं। साथ ही डांडिया और गरबा का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए यहां विशेष सुविधा रहेगी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन की अनुमति मिलने पर प्रतिमा का विसर्जन भी धूमधाम से किया जाएगा।

चांपा के कोरबा रोड में दिखेगी देश के 51 शक्तिपीठों की झलक, नवरात्रि की भव्यता देखते ही बनेगी, अग्रवाल सेवा समिति का आयोजन, पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता चौथा स्तंभ || Console Corptech
हुबहु ऐसे बनेगा दुर्गा पंडाल।

मातारानी की रोज होगी संगीतमय आरती
नेपाल के पशुपतिनाथ की आकृति में बन रहे पंडाल में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा रोज मथुरा से आए पंडितों की टीम शास्त्रों के अनुसार करेगी। वहीं वेदोनुरूप अत्यंत सुंदर यज्ञशाला का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन मातारानी की संगीतमय महाआरती होगी, जिसमें शामिल होकर श्रद्धालुओं के मन में निश्चित सकारात्मक उर्जा का संचार होगा।