खरसियाछत्तीसगढ़

नपा अध्यक्ष और पार्षदों ने आज एक घंटा एक साथ व्यापक स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

खरसिया। देश में इस वर्ष आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से ‘स्वच्छता ही सेवा’ 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की थीम कचरामुक्त भारत है।

इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका खरसिया द्वारा लगातार व्यापक सफाई अभियान चलाया गया एवं खरसिया नगर को कचरा मुक्त करते हुए बीमारियों से बचाव के लिए लगातार दवा का छिड़काव किया गया। इसी क्रम में आज नगर पालिका खरसिया द्वारा अपनी भागीदारी निभाते हुए महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व 1 अक्टूबर को सुबह दस बजे शहरी क्षेत्र अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ व्यापक स्वच्छता अभियान में श्रमदान करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा उपाध्यक्ष, राजेश सहीस, पार्षद गण शकुंतला राठौर, श्वेता विश्वकर्मा, रिया श्रीवास्तव, हेमा अग्रवाल, अनुसुईया मेहर, अमिता राठौर, रेशम गभेल, परदेशी यादव, ज्योति सिदार, तथा एल्डरमैन हरिंशंकर दर्शन जमील क़ुरैशी, गणेश फोटवानी, परीक्षित राठौर एवं सभी कॉंग्रेस कार्यकर्ता तथा गण मान्य नागरिकों सहित नगरपालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारीयों एंव सफ़ाई कर्मचारीयों ने श्रमदान कर सफाई अभियान को गति प्रदान की।